जेलर फिल्म को नेल्सन दिलिपकुमार ने डायरेक्ट था। ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में रजनीकान्त ने जेलर मुथुवेल पांडियन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में रजनीकान्त के साथ शिवा राजकुमार, मोहनलाल, विनायकन, जैकी श्रॉफ, जफर सादिक, तमन्नाह भाटिया, राम्या कृष्णन, जैसे कलाकार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ये एक ब्लॉकब्लास्टर फिल्म थी। इस फिल्म ने टोटल ₹620 करोड़ की कमाई की थी।
Jailer 2 (जेलर 2)
जेलर के डायरेक्टर नेल्सन दिलिपकुमार ने जेलर के पार्ट २ की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिए है। नेल्सन दिलिपकुमार जल्दी ही फिल्म की स्क्रिप्ट का काम खतम कर देंगे। जिसमे हमे फिर से एक बार रजनीकांत सर मुथूवेल पांडियन के किरदार में नजर आएंगे। सूत्रों की माने तो जेलर के दूसरे पार्ट में हमे ऐक्ट्रेस नयनतारा रजनीकांत सर के साथ नजर आएगी। अगर ऐसा होता है तो नयनतारा सातवीं बार रजनीकांत सर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुई नजर आएगी।
Jailer Movie Shooting
रजनीकांत अभी वेट्टाइयां फिल्म की शूटिंग कर रहे है।इस फिल्म को टी.जे.ग्नानवेल डायरेक्ट कर रहे है। उसके बाद रजनीकांत सर लोकेश कानगराज के साथ अनटाइटल फिल्म थलाइवर 171 की शूटिंग स्टार्ट करेंगे। इसके बाद रजनीकांत सर नेल्सन दिलिपकुमार के साथ जेलर 2 पर काम शुरू करेंगे।
Tags
Tollywood