Kartik Aryan In Kanguva Movie


तमिल एक्टर सूर्या की आने वाली मूवी Kanguva जिसे डायरेक्टर शिवा डायरेक्ट करने वाले है। इस मूवी में सूर्या के साथ दिशा पटनी और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका निभाने वाले है। ये मूवी एक पीरियड एक्शन ऐडवेंचर  मूवी है। इस मूवी का टीजर और पोस्टर देखने में काफी अच्छे है।इस मूवी में एक्टर सूर्या पांच अवतार में दिखाई देंगे। इस मूवी की रिलीज डेट कन्फर्म नही है लेकिन सूत्रों की माने तो यह मूवी इसी साल २०२४ में ही देखने को मिलेगी।

सूत्रों की माने तो 'कंगुवा' मूवी में बॉलिवुड ऐक्टर कार्तिक आर्यन का एक महत्व पूर्ण रोल होने वाला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मूवी के क्लाइमेक्स सीन में कार्तिक आर्यन का कैमियो होने वाला है जो की कंगूवा मूवी के दूसरे पार्ट को सेट करने में मदद करेगा। मेकर्स के तरफ से इस बात का कोई खुलासा नही करा गया। मेकर्स जल्द ही अपनी और से ऑफिशियल एनाउसमेंट करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post