Mahesh Babu As Rama In Jai Hanuman Movie (जय हनुमान फिल्म में राम के रूप में महेश बाबू)

सुपरस्टार महेश बाबू जल्दी ही जय हनुमान फिल्म में भगवान श्री राम के किरदार में नजर आ सकते है।
हनुमान फिल्म 2024 के शरुआत में साउथ की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म को लोगो ने बहुत पसंद किया है। इस फिल्म को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म प्रशांत वर्मा सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है। मेकर्स ने हनुमान फिल्म की सीक्वल जय हनुमान की अनाउंसमेंट कर दी है।

Mahesh Babu As Rama

Mahes Babu As Rama 

प्रशांत वर्मा को जब पूछा गया की वो जय हनुमान फिल्म के लिए भगवान श्री राम और हनुमानजी के किरदार के लिए किसको लेना चाहेंगे तब उन्होंने श्रीराम भगवान के लिए महेश बाबू और हनुमानजी के किरदार के लिए चिरंजीवी सर का नाम लिया। प्रशांत वर्मा आने वाले दिनों में दोनो सुपरस्टार को जय हनुमान फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाएंगे और फिल्म के लिए अप्रोच करेंगे। अगर ऐसा होता है तो जय हनुमान फिल्म में हमे महेश बाबू श्री राम भगवान के किरदार में नजर आएंगे।

प्रशांत वर्मा के सिनेमेटिक यूनिवर्स में हमे हनुमान के बढ़ अधिरा फिल्म देखने को मिलेगी। इस फिल्म में हमे कल्याण दसेरी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्मे के बाद 2025 तक हमे जय हनुमान फिल्म सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post