New Ramayan movie Cast (2025)


बॉलीवुड डायरेक्ट नीतीश तिवारी रामायण पर मूवी बनाने वाले है। नीतीश तिवारी ने अब तक पांच फिल्म को डायरेक्ट किया है। जिसमे चिल्लर पार्टी, भूतनाथ रिटर्न्स, छिछोरे, दंगल और बवाल जैसी शानदार फिल्मे सामिल है। ये सब फिल्मे हिट या फिर ब्लॉकब्लास्टर फिल्मे है। अब नितेश तिवारी रामायण पर मूवी लेकर आ रहे है। ये मूवी तीन पार्ट में बनने वाली है।

नितेश तिवारी की रामायण फिल्म की कास्टिंग।

(1) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor as Shree Ram)
नितेश तिवारी की इस रामायण में रणबीर कपूर श्री राम भगवान के रोल में दिखने वाले है। एनिमल में एक खतरनाक रोल के बाद अब रणबीर की फैन फॉलोइंग ज्यादा ही बढ़ गई है। अब इस बार वो हमे मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम की भूमिका निभायेंगे। सूत्रों की माने तो रणबीर कपूर ने इस रोल के लिए तैयारी शुरू कर दी। जल्द ही रणबीर कपूर आपको श्री राम के रोल में दिखने को मिलेंगे।

(2) साई पल्लवी (Sai pallavi as Mata sita)
एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता के रोल में दिखने वाली है। पहले मेकर्स ने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को सीता माता के किरदार के लिए लेना चाहते थे। लेकिन कुछ कारनोसर वे इस किरदार में नही है। एक्ट्रेस साई पल्लवी एक शानदार एक्ट्रेस है। सीता माता के रोल के लिए मेकर्स का ये फैसला काफी अच्छा है।

(3) यश (Yash as Ravana)

के.जी.एफ के रॉक भाई यानी की एक्टर यश हमे इस रामायण में रावण के रोल में देखने को मिलेंगे। फिल्म में पहले पार्ट के अंत ने हमे रावण का कैमियो देखने को मिलेगा और इस फिल्मे के दूसरे पार्ट में में रावण का पूरा किरदार देखने को मिलेगा। के.जी.एफ के बाद एक्टर यश को रावण के रोल में देखना बहुत ही दिलचस्प होगा।


(4) सनी देओल (Sunny Deol as Hanuman)
मेकर्स हनुमान जी के किरदार के लिए सनी देओल को पूछ रहे है। और कुछ मीडिया की माने तो सनी देओल इस किरदार के लिए मान गए है। गदर २ के बाद सनी देओल का सिक्का फिर से चलने लगा है। इस बार सुनी पाजी हमे हनुमान जी किरदार में नजर आयेंगे।

(5) लारा दत्ता (Lara datta as kaikaiyi)
एक्टर लारा दत्ता हमे कैकैयी के किरदार में नजर आएगी। लारा दत्ता ने इस किरदार के लिए मेकर्स को पॉजिटिव जवाब दे दिया हैं। 

(6) विजय सेतुपति (Vijay sethupati as Vibhishan)
विजय सेतुपति रावण के छोटे भाई विभीषण का किरदार निभाते नजर आयेंगे। नितेश तिवारी ने विजय सेतुपति को स्क्रिप्ट सुनाई है। विजय सेतुपति को ये किरदार बहुत पसंद आया है।

(7) बॉबी देओल (Bobby deol as Kumbhkarn)
कुंभकर्ण के किरदार के लिए मेकर्स बॉबी देओल को अप्रोच कर रहे है। एनिमल मूवी के बाद बॉबी देओल की डिमांड बहुत बढ़ गई है। बॉबी देओल ने इस किरदार के लिए मेकर्स को कोई जवाब दिया नही है।
 
मेकर्स इस फिल्म को बनाने में कोई भी गलती करना नही चाहते इसलिए मेकर्स बहुत ही सोच समझकर अपना हर कदम उठा रहे हैं। बहुत जल्द मेकर्स फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे और इनकी पूरी कास्ट का नाम खुलासा करेंगे। यह फिल्म 2025 दीपावली पर देखने को मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post