अक्षय कुमार का नया सॉन्ग आने वाला है। अक्षय कुमार जैसे अपनी एक के बाद एक फिल्मे करने के लिए जाने जाते हैं। इस तरह वो अपने सॉन्ग के लिए भी जाने जाते है।
Akshay Kumar's New Song (अक्षय कुमार का नया सॉन्ग)
अक्षय कुमार का शंभू नाम का नया गाना आने वाला है। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया वीडियो अपलोड करते हुए नए सॉन्ग की अपडेट दी है। इस सॉन्ग को "Timesmusichub" के बैनर तले बनाया गया है। ये सॉन्ग भगवान महादेव के ऊपर होने वाला है। इस सॉन्ग को अक्षय कुमार, सुधीर यदुवंशी और विक्रम मोंट्रस गाने वाले है। इस सॉन्ग को गणेश आचार्य ने डायरेक्ट किया है। ये सॉन्ग हमे 5 अप्रैल 2024 को देखने को मिलेगा।
अक्षय कुमार ने इस से बहुत म्यूजिक वीडियो में काम किया हैं। जिसमे से बी प्राक के साथ का फिलहाल सॉन्ग लोगो ने बहुत पसंद किया था। इसके बाद फिलहाल का दूसरा पार्ट भी बनाया गया था। अक्षय कुमार अब एक नए गाने के साथ वापसी करेंगे। 5 अप्रैल को सोमवार के दिन भगवान शिव का ये गाना हमको सुनने को मिलेगा।
Tags
Songs