Family Star Movie New Release Date

विजय देवरकोंडा की आनेवाली फिल्म फैमली स्टार की रिलीज डेट लोक कर दी गई है। इस लिख में हम फैमली स्टार फिल्म और उसकी रिलीज डेट के बारे में चर्चा करेंगे।

Family Star Movie New Release Date

Family Star Movie update

फैमली स्टार फिल्म में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को
डायरेक्ट परशुराम ने डॉयरेक्ट किया है। डायरेक्ट परशुराम और विजय देवरकोंडा ने एक साथ मिलकर पहले भी गीता गोविंदम जैसी शानदार फिल्म में काम किया है। अब ये डायरेक्ट-एक्टर की जोड़ी फिर से एक फैमली एंटरटेनर फिल्म लेकर आ रहे है।

Family Star Film Release Date 

विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हुए बताया है की उनकी आने वाली फिल्म फैमली स्टार 5 अप्रैल 2024 के दिन सिनेमाघरों में नजर आएंगी। इस फिल्म को प्रोड्यूसर दिल राजू और शिरीष ने श्री वेंकेटश्वर क्रिएशन के बैनर तले बनाया है। इस फिल्म के टीजर को रिवील कर दिया गया था। जिसमे फिल्म की रिलीज डेट को संक्रांति 2024 में बताया गया था। लेकिन कुछ कारणोंसर इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया था। अब ये फिल्म अप्रैल 2024 को दिखने को मिलेगी।





Post a Comment

Previous Post Next Post