साउथ टैलेंटेड एक्टर सुरिया कंगुवा मूवी के लिए काफी सुर्खियों में रहे है। कंगुवा मूवी के टीजर को काफ़ी पसंद किया गया था। इस बीच Actor Suriya New Movie With Karthik Subbaraj जाहिर कर दी गई है।
Actor Suriya New Movie With Karthik Subbaraj
आज 28 मार्च 2024 के दिन डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते उनकी नेक्स्ट मूवी को जाहिर कर दिया गया है। ये मूवी में एक्टर सुरिया लीड रोल में दिखेंगे जिसका टाइटल अभी Suriya 44 रखा गया है। कार्तिक सुब्बराज ने अभी तक Jigarthanda Petta Mahaan Jigarthanda Double X जैसी शानदार फिल्मों को डायरेक्ट किया है।
अनाउंसमेंट पोस्टर में एक पेड़ पर तिर मारा हुवा दिख रहा है। पैड के पीछे एक कार नजर आ रही है। पोस्टर में नीचे Love Laughter War लिखा हुआ है। इसका मतलब ये मूवी में एक्शन कॉमेडी लव से भरी एक रोमांचक कहानी कहानी देखने को मिलेगी।
Actor Suriya New Movie With Karthik Subbaraj Shooting
सुरिया ने अभी डॉयरेक्टर सिवा के साथ कंगुवा मूवी की शूटिंग खत्म की है। अब सुरिया अपनी नेक्स्ट मूवी Suriya 43 की शूटिंग कर रहे है। इस मूवी को सुधा कोंगुरा डॉयरेक्ट करने वाले है। इस मूवी की शूटिंग के बाद Suriya Karthik Subbaraj के साथ Suriya 44 की शूटिंग शुरू करेंगे।