Bade Miyan Chote Miyan Trailer Hit Or Flop ?: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लड़ेगे एक दूसरे से

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग मूवी Bade Miyan Chhote Miyan Trailer रीलीज कर दिया गया है। जो की एक्शन पैक ट्रेलर है। ट्रेलर में एक्शन और धमाके नजर आ रहे है। 


Bade Miyan Chote Miyan Trailer Hit Or Flop ?

Bade Miyan Chote Miyan Trailer Review In Hindi : कैसा है बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर 


बड़े मियां छोटे मियां मूवी के के ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया गया हैं। जो की दिखने ऐसे कोई यूनिक या फिर एक्स्ट्रा आर्डिनरी नही हैं। ट्रेलर ठीकठाक हैं। ये एक एक्शन ड्रामा मूवी होने वाली हैं। ट्रेलर में काफी दमदार एक्शन सीन नजर आ रहे है। मूवी में विलेन के फेस को रिवील नही किया गया लेकिन उसकी एंट्री से लेकर उसका डायलॉग और एटीट्यूड काफी खतरनाक है। मूवी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ सोल्जर के किरदार में नजर आ रहे है। मूवी में कुछ डायलॉग ओवर द टॉप नजर आ रहे है। वीएफएक्स को बात करे तो कुछ कुछ जगह पर वीएफएक्स मात खाता हुआ नजर आ रहा है।बॉलीवुड एक्शन मूवी के तरह ही ठीक ठाक नजर आ रहा हैं। दोनो ऐक्टर्स की पिछली कुछ मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चल पाई। बड़े मियां और छोटे मियां के ट्रेलर को देख कर लग रहा है की इस बार दोनो का कम बैक जो सकेगा बस मूवी की स्टोरी पॉवरफुल निकल जाए।


Bade Miyan Chote Miyan Trailer Breakdown In Hindi


ट्रेलर की शुरुआत विलेन के डायलॉग से होती है। पूरे ट्रेलर में  विलेन का फेस नही दिखाया गया विलेन ने पूरे ट्रेलर में एक खतरनाक मास्क को पहन रखा है। विलेन इंडिया से एक पॉवरफुल वेपन को चुरा लेता हैं। ट्रेलर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जुगलबंदी करते नजर आ रहे है। मूवी में काफी दमदार एक्शन देखने को मिलते है। मूवी में मानुषी चिल्लर कैप्टन मिशा के किरदार में नजर आ रही है। मूवी में सोनाक्षी सिन्हा के भी कुछ सीन देखने को मिलते है जिसमे से एक सीन में वो एक्शन करते नजर आ रही हैं। ट्रेलर से नजर आता है की सोनाक्षी सिंह पर कुछ एक्सपेरीमेंट किया जा रहा है। ट्रेलर से विलेन को भी एक्सपेरीमेंट से सुपर ह्यूमन बनाया गया गया है वेसा कुछ नजर आ रहा है। मूवी के लास्ट में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक दूसरे से लड़ते नजर आ रहे है। वो क्या लड़े रहे वो आपको मूवी रिलीज़ होने के बाद जानने के मिलेगा।


Bade Miyan Chote Miyan Cast And Release Date: कब रिलीज़ होगी बड़े मियां छोटे मियां 


अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इस मूवी को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। मूवी में पृथ्वी राजकुमार विलन के किरदार में नज़र आएंगे।  मूवी में मानुषि चिल्लर अलाया एफ सोनाक्षी सिन्हा रोहित रॉय जैसे कलाकार नजर आयेंगे। ये मूवी कब रिलीज़ होगी ये जाहिर कर दिया गया है। बड़े मियां छोटे मियां रिलीज़ डेट 10 April 2024 होने वाली है। ये मूवी अजय देवगन की मैदान मूवी से क्लेश करेगी।




Post a Comment

Previous Post Next Post