टैलेंटेड एक्टर मनोज बाजपेई की आने वाली Bhaiyyaji Movie Teaser रिलीज़ कर दिया गया है। जो की देखने में एक गैंगस्टर ड्रामा मूवी लग रही है। टीजर में ज्यादा कुछ नहीं दिखाया गया लेकिन मनोज बाजपेई की एंट्री काबिले तारीफ़ है।
Bhaiyya ji Teaser Review In Hindi
भैयाजी मूवी मनोज बाजपेई की 100 वी मूवी होने वाली है। टीजर की बात करे तो टीजर में ज्यादा कुछ दिखाया नही है लेकिन टीजर से मालूम होता है की मनोज बाजपेई एक बड़े गैंगस्टर का किरदार निभाने वाले है। हर बार की तरह इस बार भी मनोज बाजपेई की ऐक्टिंग ने दिल जीत लेने वाला काम किया है। टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी दमदार है जो की मनोज बाजपेई की एंट्री पर एक दम फिट बैठता है।
Bhaiyya ji Teaser Breakdown In Hindi
भैयाजी टीजर में बिहार की कहानी बताई गई है। टीजर में दिखाई दे रहा है की मनोज बाजपेई बेहोश पड़े हुए है और काफी लोग उनके मारने आए है लेकिन उन लोगो इतने डरते है की को मनोज बाजपेई को छूने से भी मना कर देते है। उनमें से एक बंदा मनोज बाजपेई को मारने जाता है लेकिन तभी मनोज बाजपेई होश में आते है। मनोज बाजपेई एंट्री काफी खतरनाक है उनकी आंखो में ही खौफ नजर आ रहा है। उनके होश में आते है लोग डर से भाग ने लगते है। इस तरह टीजर से पता चलता है की मनोज बाजपेई एक इस गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे जो की बहुत खतरनाक है।
Bhaiyya ji Teaser Story In Hindi
भैया जी मूवी कहानी की बात करे तो टीजर से स्टोरी का पता नही चलता टीजर से पता चलता है की मनोज बाजपेई भैया जी का किरदार निभाने वाले है। जो की एक खौफनाक गैंगस्टर है और लोग उन्हें मारने आए है। लोग उन्हें क्यूं मारने आए है क्यों उनसे इतना डरते है ये हमे मूवी रिलीज़ होने पर पता चलेगा।
Bhaiyya ji Teaser Cast & Release Date In Hindi
भैया जी मूवी को एक ही बंदा काफी मूवी के मेकर्स ने बनाया है। मूवी को अपूर्व सिंह करकी ने डॉयरेक्ट किया है। ये एक गैंगस्टर ड्रामा मूवी होने वाली है। मूवी में का मनोज बाजपेई गैंगस्टर में किरदार में नजर आएंगे। मूवी में मनोज बाजपेई के अलावा सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन जैसे किरदार नजर आयेंगे। इस मूवी की रिलीज़ को लॉक कर दिया गया है। ये मूवी 24 May 2024 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।