Bhool Bhulaiyaa 3 Song Kartik Aaryan Dance With 1000 Dancers : क्या जवान के सॉन्ग को दे पाएगा टक्कर ?

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवी भूल भुलैया 3 की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है। इस बीच खबर आ रही है की कार्तिक आर्यन जल्दी ही मूवी के एक बड़े सॉन्ग की शूटिंग शुरू करने वाले है। चलिए जानते है सॉन्ग के बारे में।


Kartik Aaryan Dance With 1000 Dancers In Bhool Bhulaiyaa 3

Karthik Aaryan Dance With 1000 Dancers In Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 में 1000 डांसर्स के साथ डांस करेंगे कार्तिक आर्यन


मेकर्स भूल भुलैया 3 को ग्रैंड लेवल पर बना रहे है। सूत्रों की माने तो कार्तिक आर्यन भूल Bhoolaiya Movie Song की शूटिंग करने वाले है को को बॉलीवुड का आज तक का सबसे बड़ा सॉन्ग होगा। इस सॉन्ग में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन 1000 डांसर्स के साथ डांस करते नजर आएंगे। इस सॉन्ग की गणेश आचार्य कोरियोग्राफ करेगें। इससे पहले जवान मूवी में शाहरुख  ने जिंदा बंदा सॉन्ग में 1000 डांसर के साथ डांस किया था। अब देखते है की भूल भुलैया 3 मूवी सॉन्ग जवान के सॉन्ग को बीट कर पाता है के नही।

Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Cast: भूल भुलैया 3 मूवी को कास्ट 


इस मूवी को अनीज बज्मी डॉयरेक्ट करने वाले है। इस मूवी में कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा के किरदार में नजर आयेंगे। मूवी में विद्या बालन मंजुलिका के किरदार में वापसी करेगी। इनके अलावा तृप्ति डिमरी राजपाल यादव जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आएंगे।


Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Release Date : कब रिलीज़ होगी भूल भुलैया 3


भूल भुलैया 3 कब देखने को मिलेगी ये जाहिर कर दिया गया है। इस मूवी को दिवाली 2024 के लिए लॉक कर दिया गया है। भूल भुलैया 3 रीलीज डेट को जाहिर नही किया गया लेकिन मेकर्स ने जाहिर कर दिया है की Diwali 2024 में रिलीज़ किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post