आज इमरान हाशमी के जन्मदिन के मौके पर OG Movie से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया गया है। टाइगर 3 के बाद अब इमरान हाशमी साउथ मूवी OG में विलेन का किरदार निभाते नजर आयेंगे।
Emraan Hashmi First Look Poster From OG Movie : ओजी मूवी से इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक आया सामना
DVV Movies ने इमरान हाशमी के जन्मदिन के दिन अपने सोशल मीडिया पर OG Movie Villan का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया। OG मूवी में इमरान हाशमी Omi Bhai के किरदार में नजर आयेंगे। मूवी का पोस्टर देखने में काफी दमदार नजर आ रहा है। Romance King Emraan Hashmi अब टाइगर के बाद OG Movie में विलन का किरदार निभाते नजर आयेंगे।
Emraan Hashmi OG Movie Villain First Look Poster Review : कैसा है इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक पोस्टर ?
इमरान हाशमी का OG Movie Villain Poster काफी दमदार है। पोस्टर में इमरान हाशमी खतरनाक विलेन के किरदार में नजर आ रहे है। पोस्टर में इमरान हाशमी का नाम ओमी भाई दिखाई दे रहा है। इमरान हाशमी एक साथ से लाइटर से अपनी सिगरेट जलाते हुए डैशिंग लुक में नजर आ रहे है। पोस्टर को देखकर नजर आ रहा है की इमरान हाशमी विलन के दौर पर हीरो को काफी दमदार टक्कर देने वाले है।
Emraan Hashmi OG Movie Cast And Release Date : ओजी मूवी की कास्ट और रिलीज़ डेट
OG Movie को डॉयरेक्टर सुजीत डायरेक्ट करने वाले है। जो को इससे पहले प्रभास के साथ साहो मूवी बना चुके है। इस मूवी में Pavan Kalyan Lead Role में नजर आयेंगे। ये एक एक्शन ड्रामा मूवी होने वाली है। मूवी में पवन कल्याण के अलावा इमरान हाशमी प्रियंका मोहन और अर्जुन दास जैसे कलाकर नजर आएंगे। OG Movie Release Date को कब देखने को मिलेगी ये जाहिर कर दिया गया है। ये मूवी 24 September 2024 के दिन सिनेमाघरों में नजर आएंगी।