हनुमान मूवी की सक्सेस बाद मेकर्स ने उसके दूसरे पार्ट को Jay Hanuman Movie Announcement कर दिया था। लेकिन डॉयरेक्टर अब इस मूवी को छोड़कर दूसरी मूवी को डायरेक्ट करेंगे।
Jay Hanuman Movie Not Release Now
हनुमान मूवी को लोगों ने बहुत पसंद किया था। मात्र 50 करोड़ में बनी इस मूवी ने 300+ करोड़ की कमाई की थी। हनुमान मूवी Prasanth Varma Cinematic Universe की पहली मूवी थी। इस मूवी के दूसरे पार्ट जय हनुमान मूवी को मेकर्स ने जाहिर कर दिया था। इस मूवी का पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू कर दिया गया था। अब डायरेक्टर इस मूवी को छोड़ कर पहले ऑक्टोपस मूवी को डॉयरेक्ट करेंगे। ये एक सर्वाइवल थ्रिलर मूवी है। जिसमे अनुपमा परमेश्वरम लीड रोल में नजर आएंगी। दरसल इस मूवी की आधी शूटिंग को काफी पहले शूट कर दिया था लेकिन कुछ कारणोंसर इस मूवी की शूटिंग को रोक दिया गया था। अब डायरेक्टर पहले इस मूवी की शूटिंग को खत्म करेंगे और इसमें बाद जय हनुमान मूवी को डायरेक्ट करेंगे।
Prasanth Varma Upcoming Movies
प्रशांत वर्मा के सिनेमेटिक यूनिवर्स में बड़ी नई नई सुपरहीरो मूवीज आने वाली है जो की आप इमेज में देख सकते हो। जिसमे हनुमान मूवी के बाद प्रशांत वर्मा Adhira Movie को डॉयरेक्ट करेंगे। इस मूवी में कल्याण दसेरी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इस मूवी भी हीरो में इंद्रदेव जैसी शक्तियां होगी। इसके बाद डायरेक्टर Jay Hanuman Movie को बनाएंगे। इसमें बाद वो Female Super Hero Movie को डायरेक्ट करेंगे लेकिन उसका टाइटल अभी कंफर्म नही किया गया। इसके बाद दो और सुपर हीरो मूवी आएंगी लेकिन उसका टाइटल रिवील नही किया गया।