Jayam Ravi Starrer Genie Movie First Look Reveal: जयम रवि नजर आए जीनी के किरदार में

साउथ एक्टर जयम रवि की आने वाली मूवी का फर्स्ट लुक जाहिर कर दिया गया है। इस मूवी का टाइटल Genie होने वाला है। 24 March 2024 के दिन मूवी का लुक रिवील किया गया है को जो की देखने में काफी फैंटास्टिक है।

  Jayam Ravi's Genie Movie First Look
Jayam Ravi Starrer Genie Movie First Look Reveal

Jayam Ravi Starrer Genie Movie First Look Reveal: जयम रवि की जीनी मूवी का फर्स्ट लुक आया सामने 


कल रविवार के दिन Jayam Ravi Upcoming Movie Genie का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है। जयम रवि ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर करते हुए फर्स्ट लुक को जाहिर कर दिया है। ये एक Fantasy Drama Movie होने वाली है। जिसमे आपको थोड़ा कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा। फर्स्ट लुक से नजर आ रहा है की Jayam Ravi Genie के किरदार में नजर आयेंगे।


Jayam Ravi Starrer Genie Movie First Look Review : कैसा है जयम रवि की जीनी मूवी का फर्स्ट लुक ?


पोस्टर दिखने में काफी शानदार नजर आ रहा है। पोस्टर में जयम रवि लंबे बालों में नजर आ रहे है । वो जादुई बॉटल से निकलते हुए नजर आ रहे है। उनके आसपास कपकेक गोल्ड और नोट्स दिख रही है। पोस्टर में एक टूटी हुई बड़ी चैन भी दिख रही है। इसे देख कर लग रहा है की जयम रवि उस बॉटल से आजाद हुए है और काफी खुश है। जीनी मूवी का पोस्टर तो शानदार है अब देखते है मूवी का टीजर ट्रेलर कैसा होता है। मूवी के आने वाली अपडेट जानने के लिए हमसे जुड़े रहे है।


Jayam Ravi Starrer Genie Movie Cast & Release Date : कब रिलीज़ होगी जयम रवि की जीनी मूवी ?


जयम रवि की इस मूवी को डेब्यू डायरेक्टर भुवनेश अर्जुना डायरेक्ट करने वाले है। मूवी में जयम रवि जीनी के किरदार में नजर आएंगे। मूवी में जयम रवि के साथ कीर्ति सुरेश कल्याणी प्रियदर्शन वामीका गब्बी जैसे कलाकर नजर आयेंगे। इस मूवी की रिलीज़ डेट को कभी जाहिर नही किया गया लेकिन ये मूवी इसी साल रिलीज़ होती हुई नजर आयेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post