सूर्या की मच अवेटेड कंगुवा मूवी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। मेकर्स ने Kanguva Movie Teaser Release Date को जाहिर कर दिया गया है। आज इस लेख ने हम Kanguva Teaser कब और कितने बजे आएगा इसके बारे में चर्चा करेंगे।
Kanguva Movie Teaser Release Date
Kanguva Movie के मेकर्स ग्रीन स्टूडियों ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए जाहिर कर दिया गया है की कंगुवा टीजर कब आने वाले है। उन्होंने ने इस फिल्म के टीजर का नाम kanguva sizzle रखा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है की इस मूवी का टीजर कल यानी की 19 मार्च 2024 के दिन शाम को 4.30 बजे रिलीज़ किया जायेगा। इस फिल्म के रिलीज़ को अभी जाहिर नही किया गया लेकिन कल टीजर के साथ Kanguva Movie Release Date को भी जाहिर कर दिया जायेगा।
Prepare for a phenomenon!#Kanguva set to ignite your personal screens🔥
— Studio Green (@StudioGreen2) March 18, 2024
A Sizzle Teaser dropping tomorrow, at 4:30 PM#KanguvaSizzle 🦅@Suriya_offl @DishPatani @thedeol @directorsiva @ThisIsDSP @GnanavelrajaKe @UV_Creations @KvnProductions @PenMovies @NehaGnanavel…
Kanguva Movie Cast
Kanguva Movie को डायरेक्टर सिवा कुमार डायरेक्ट करने वाले है। ये एक Period Action Drama Movie होने वाली है। इस मूवी में सुरिया 9 अलग अलग किरदार में देखने को मिलेंगे। इस मूवी में सुरिया, बॉबी देओल, दिशा पटनी जैसे कलाकार नजर आयेंगे।