Kanguva Sizzle Teaser Review In Hindi: इतना भयानक टीजर कभी नही देखा होगा

साउथ एक्टर सुरिया की अपकमिंग मूवी Kanguva Sizzle Teaser को रिलीज़ कर दिया गया है। टीजर देखने में काफी दमदार नजर आ रहा है। टीजर को बड़े ही अच्छे तरीके से काटा गया हैं।

Kanguva Sizzle Teaser Review In Hindi

Kanguva Sizzle Teaser Review In Hindi


19 March 2024 के दिन कंगुवा के 1 मिनिट के टीजर को रिलीज़ किया गया। भाईसाहब टीजर देखने में काफी खतरनाक है। टीजर में बड़े लेवल के एक्शन सीन देखने को मिल रही। मूवी के विजुअल काफी तारीफ के हकदार है। मूवी का स्क्रीन प्ले भी काफी शानदार है। टीजर में सुरिया लुक और बॉबी देओल लुक काफी खतरनाक दिख रहे है। सूत्रों की माने तो सुरिया इस मूवी के मल्टिपल रोल में दिखेंगे। आपको कंगुवा टीजर कैसा लगा कमेंट में जरूर बताना।


Kanguva Movie Cast & Release Date


कंगुवा मूवी को डायरेक्टर सिवा ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी में सुरिया एक वॉरियर के किरदार में नजर आएंगे। इस मूवी में बॉबी देओल विलेन के किरदार में नजर आएंगे। मूवी के दिशा पटनी और योगी बाबू जैसे कलाकर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस मूवी की पहले रिलीज़ डेट बताई गई थी लेकिन टीजर में कंगूवा रिलीज़ को नही बताया गया लगता है मेकर्स ने इस मूवी को पोस्टपोन कर दिया है।





Post a Comment

Previous Post Next Post