Kapkapii Movie Announcement: गोलमाल के बाद फिर से तुषार कपूर और श्रेयश तलपड़े करेंगे कॉमेडी एकसाथ

तुषार कपूर और श्रेयश तलपड़े की एक नई मूवी की अनाउंसमेंट की गई है। इस मूवी का टाइटल Kapkapiii रखा गया है। आज हैं इस लेख ने Kapkapii Movie के बारे में चर्चे करेगें।

Kapkapii Movie Announcement

Kapkapii Movie Announcement 


गोलमाल के बाद तुषार कपूर और श्रेयश तलपड़े फिर से एक बार अपनी कॉमेडी का जलवा दिखाने आ रहे है। आज 21 March 2024 के दिन कपकपी मूवी की अनाउंसमेंट की हैं। ये एक हॉरर कॉमेडी मूवी होने वाली है। सूत्रों की माने तो ये मूवी 2023 की मलयालम मूवी रोमांचम की ऑफिशियल हिंदी रीमेक होने वाली है। रोमांचम मूवी को लोगो ने बहुत पसंद किया था। इस मूवी को जीतू माधवन ने डायरेक्ट किया था। इसी मूवी का रीमेक अब कपकपी नाम से बॉलीवुड में बनने जा रहा है।


Kapkapii Movie Cast And Release Date


कपकपी मूवी को संगीत सिवान ने डॉयरेक्ट किया है। इस मूवी को Bravo Entertainment के बैनर तले बनाया गया है। इस मूवी के तुषार कपूर, श्रेयश तलपड़े, अभिषेक कुमार, सिद्धि इदनानी, सोनिया राठी, जय ठक्कर, दिनकर शर्मा वरुण पांडे और धीरेंद्र तिवारी जैसे कलाकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस मूवी की रिलीज़ डेट को अभी जाहिर नही किया गया लेकिन ये मूवी इसी साल 2024 में देखने को मिलेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post