Kartik Aaryan New Action Movie Loading : कार्तिक आर्यन को नई एक्शन मूवी जानिए बजेट और डायरेक्टर


कार्तिक आर्यन एक के बाद एक नई मूवी को साइन करते जा रहे हैं इसी बीच खबर आ रही है कि कार्तिक आर्यन एक नई एक्शन थ्रिलर मूवी को साइन किया है आज हम इस लेख में कार्तिक आर्यन की नई एक्शन थ्रिलर मूवी के बारे में जानेंगे।


Kartik Aaryan New Action Movie Loading

Kartik Aryan New Action Movie Loading


कार्तिक आर्यन ने एक नई एक्शन थ्रिलर मूवी को साइन किया किया है। इस मूवी को विशाल भरद्वाज डायरेक्ट करने वाले है। ये वही डायरेक्टर है जिन्होंने हैदर, ओमकारा और मकबूल जैसी मूवीज को डायरेक्ट किया है। कार्तिक आर्यन के साथ ये एक बड़ी एक्शन मूवी होनी वाली है। जिसे 150 करोड़ के बजेट में बनाया जायेगा। इस मूवी को साजिद नाडियाडवाला वाला प्रोड्यूज करने वाले है।


Kartik Aryan New Action Movie Shooting & Release Date


इस मूवी की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। कार्तिक आर्यन अभी भूल भुलैया 3 की शूटिंग में व्यस्त है। जिसकी शूटिंग जून 2024 तक खत्म हो जायेगी। इसके बाद शायद कार्तिक आर्यन 2024 के सेकंड हाफ से विशाल भरद्वाज के साथ इस एक्शन थ्रिलर मूवी पर काम शुरू करेंगे। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक़ होता है तो ये मूवी 2025 में रिलीज़ की जायेगी।


Kartik Aryan Upcoming Movies


कार्तिक आर्यन की कबीर खान के साथ आने वाली Chandu Champion Movie के 14 June 2024 दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। उसके बाद दिवाली 2024 में वो Bhul Bhulaiya 3 के साथ सिनेमाघरों में धमाका करेगें। फिर वो विशाल भरद्वाज के साथ एक्शन मूवी करेगें। उसके के बाद उनकी एक मूवी अनुराग बासु के साथ भी आने वाली है। 















Post a Comment

Previous Post Next Post