कुणाल खेमू की पहली डायरेक्शन Madgaon Express Movie सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है। जो की एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है। मूवी में ओटीटी प्लेटफार्म के टैलेंटेड एक्टर्स को कास्ट किया है। आज हम इस लेख में मूवी कैसी है और मूवी में क्या है उसके बारे में चर्चा करेंगे।
Madgaon Express Movie Review In Hindi :कैसी है मडगांव एक्सप्रेस मूवी ?
कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी ये मूवी आपको हसने पर मजबूर कर देंगी। मूवी में प्रतीक गांधी दिव्येंदु शर्मा और अविनाश तिवारी ऐसे तीन दोस्तों की कहानी बताई गई है। इस मूवी को देख कर आपको ढोल, धमाल, गोलमाल जैसी मूवी की कॉमेडी की याद आ जायेगी। बॉलीवुड में काफी टाइम बाद इसी अच्छी कॉमेडी मूवी बनी है। मूवी में सभी ऐक्टर्स ने काफी अच्छा काम किया है। मूवी में नेचुरल कॉमेडी दिख रही है। आपको फोर्स कॉमेडी नही देखने को मिलेगी। अगर आपको कॉमेडी मूवीज पसंद है तो आपको ये मूवी पसंद आएगी।
Madgaon Express Movie Story In Hindi: मडगांव एक्सप्रेस की कहानी क्या है ?
मडगांव एक्सप्रेस स्टोरी की बात करे तो मूवी में तीन दोस्तों की कहानी होने वाली है। जो की बचपन से गोवा जाना चाहते है। लेकिन उन्हें गोवा जाने को नही मिलता बड़े होने के बाद वो जैसे तैसे करके गोवा चले जाते है। फिर वो जिस होटल में रुकते है वहा किसीने उनके कमरे के पाउडर को छुपाया होता हैं। पुलिस को लगता ही है की ये पाउडर इन तीनो ने छुपाया है। फिर पाउडर के उन्हें पास बंदूक भी आ जाती है। वो इन सब में फस जाते है। अब वो तीनो कैसे गुंडों और पुलिस से बचते है वो आपको कॉमेडी के तड़के के साथ देखने को मिलेगा जो को आपको हसा हसा कर लौटपोर कर देगी।