बहुत बार पोस्टपोन होने बाद फिर से अजय देवगन स्टारर Maidan Movie Release Date को लॉक कर दिया गया है। आज हम इस लेख में मैदान मूवी रिलीज़ डेट के बारे में चर्चा करेगें।
Maidan Movie Release Date Locked: मैदान मूवी कब रिलीज़ होगी ?
अजय देवगन की मच अवेटेड मैदान मूवी की रीलीज डेट को जाहिर कर दिया गया। पहले भी कई बार मूवी की रिलीज़ डेट को जाहिर कर के मैदान मूवी पोस्टपोन कर दी गई है। लेकिन इस बार मेकर काफी कॉन्फिडेंट है। इस बार मैदान मूवी रिलीज़ डेट 10 April 2024 रखी गई है। इसी ही दिन अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की छोटे मियां बड़े मियां मूवी रिलीज़ होने वाली है। यानी की इस बार बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और अजय देवगन की मूवी भिड़ेगी।
Maidan Movie Story And Cast: मैदान मूवी स्टोरी और कास्ट
मैदान मूवी को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है। ये एक Biographical Sport Drama मूवी होने वाली है। मूवी अजय देवगन सय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभाते नजर आएंगे। जो को इंडिया में बहतरीन फूटबोल कोच रह चुके है। मैदान मूवी स्टोरी की बात करे तो मूवी में सय्यद अब्दुल रहीम की जर्नी को बताया आएगा। मूवी में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि सय्यद अब्दुल रहीम की बीवी का किरदार निभाते नजर आएगी। इसके अलावा मूवी में गजराज राव भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे।