Mirzapur Season 3 Teaser : गुड्डू भैया और कालीन भैया के दमदार डायलॉग से हुई टीजर की शुरूआत

एमेजॉन प्राइम वीडियो ने कल बहुत सारे शो, वेब सीरीज और मूवीज को अनाउंस किया। प्राइम वीडियो ने एक विडियो भी शेयर की है जिसमे काफी सारी सिरीज और मूवीज देखने को मिलती है। इस में Mirzapur Season 3 Teaser को भी दिखाया गया है। टीजर बहुत छोटा है लेकिन धमाकेदार है।

Mirzapur Season 3 Teaser

Mirzapur Season 3 Teaser Review In Hindi


मिर्जापुर सीजन 3 की बात करे तो टीजर बहुत छोटा है लेकिन धमाकेदार है। टीजर से पता चलता है की गुड्डू भैया अब मिर्जापुर पर राज कर रहे है।  त्रिपाठी का कालीन भैया वाला किरदार अभी जिंदा है और गुडु से बदला लेने के लिए तत्पर हो रहे है। Mirzapur Season 3 Teaser का एक एक सीन काफी भौकाल नजर आ रहा है।


Mirzapur Season 3 Teaser Breakdown In Hindi


वीडियो के 0.26 सेकंड पर गुड्डू भैया की एंट्री दिखाई जाती है जहां वो बोलते दिखाई दे रहे है की लोग हमे क्या कहते है गुड्डू भैया। इसके बाद थोड़ी देर बाद 2 मिनिट 25 सेकंड पर मिर्जापुर टीजर दिखाई देता है। जहां पर टीजर की शुरूआत कालीन भैया से होती जो की अपने अंदाज में कहते है की भूल तो नहीं गए हमे ? टीजर में हमे गोलू का और दद्दा के बेटे विजय वर्मा भी दिखाई देते है। कालीन भैया की पत्नी और गुड्डू भैया का एक रोमांस सीन भी नजर आता है।


Mirzapur Season 3 Story In Hindi


मिर्जापुर सीजन 3 कहानी की बात करे तो इसमें भी सीजन 1 और 2 की तरह गद्दी के लिए लड़ते नजर आयेंगे। इस बार गद्दी पर गुड्डू भैया बैठे और कालीन भैया अपना बदला लेते हुए नजर आयेंगे। सभी किरदार के अंदर अपना अपना बदला लेने कर जुनून सवार होगा। गुड्डू ने सीजन 2 में मुन्ना भैया को गोली मार दी थी। Munna Bhaiya Mirzapur Season 3 मैं होंगे या नहीं ये अभी कंफर्म नही किया गया।


Mirzapur Season 3 Release Date


मिर्जापुर सीजन 3 का लोग बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। प्राइम वीडियो ने मिर्जापुर सीजन 3 अनाउंसमेंट कर दी और टीजर भी रिवील कर दिया लेकिन अब तक मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज़ डेट को जाहिर नही किया गया। रिलीज़ जैसे ही सामने आती ही हमे आपको हमारे सोशल मीडिया पर बता देंगे। आप मिर्जापुर सीजन 3 के लिए कितना एक्साइटेड हो कमेंट में जरूर बताना।






Post a Comment

Previous Post Next Post