Mukesh Khanna Angry On Ranveer Singh For Shaktiman Role: मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को शक्तिमान से बाहर निकल फेंका ?

Shaktimaan भारत का सबसे पहला सुपरहीरो। शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने ये कंफर्म कर दिया है की Ranveer Singh As Shaktimaan देखने को मिलेंगे या नहीं।

Mukesh Khanna Angry On Ranveer Singh For Shaktiman Role


Mukesh Khanna Angry On Ranveer Singh For Shaktimaan Role


Shaktimaan show को लोगो ने बहुत पसंद किया था। शक्तिमान में मुख्य किरदार निभाने वाले मुकेश खन्नाजी ने 2022 में Shaktimaan Movie Announcement कर दिया था लेकिन इस फिल्म की कास्ट को कंफर्म नही किया था। लोगो ने अपने आप ही अलग अलग ऐक्टर्स का नाम शक्तिमान मूवी से जोड़े दिया था। जिसमे रणवीर सिंह का नाम काफी सुर्खियों में था। इस बात को लेकर गुस्सा होकर मुकेश खन्ना ने अपनी बात को इन्स्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर दी।


Mukesh Khanna Angry Instagram Post On Ranveer Singh For Shaktimaan Role 


इस बात का खुलासा करते हुए मुकेश खन्ना जी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते कहा है की " पूरा सोशल मीडिया महीनो से रयूमर्स से भरा पड़ा था की रणबीर सिंह करेगा शक्तिमान और हर कोई नाराज था इस बात को लेकर. लेकिन जब चैनल्स ने ये एलान शुरु कर दिया की रणवीर सिंह हो गया है, तो मुझे मुंह खोलना पड़ा और मैंने बोल दिया की ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बाद स्टार क्यूं ना हो शक्तिमान नही बन सकता।



Post a Comment

Previous Post Next Post