रणदीप हुडा के अपने डायरेक्शन में बनी मूवी स्वतंत्र वीर सावरकर मूवी रिलीज़ हो गई है। इस मूवी में रणदीप हुडा वीर सावरकर जी के रोल में नजर आ रहे है। मूवी के प्रत्ये रणदीप हुडा का डेडीकेशन काफी दमदार है। आइए जानते है मूवी देखने लायक है की नही है।
Swatantra Veer Savarkar Movie Review In Hindi
मूवी की बात करे तो मूवी को बड़े डेडीकेशन के साथ बनाया गया है। मूवी के लिए रणदीप हुडा ने गजब का ट्रांसफर्मेशन किया है। मूवी में रणदीप हुडा ने अपने परफॉमेंस में जान भर दी है। वीर सावरकर जी के किरदार को जीवंत कर दिया है। मूवी के डायलॉग काफी दमदार है। मूवी का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है लेकिन उसका दूसरा पार्ट काफी एंगेजिंग है। मूवी की सिनेमोट्रोग्राफी बहुत ही लाजवाब है। मूवी की बात करे तो आपको एक बार ये मूवी जरूर देखनी चाहिए जहा पर आपको वीर सावरकर जी के बारे में काफी कुछ नया जानने को मिलेगा।
Swatantra Veer Savarkar Movie Story Movie In Hindi
वीर सावरकर स्टोरी की बात करे तो इस मूवी में वीर सावरकर जी को लाइफ जर्नी के बारे में बताया गया है। मूवी में आपको वो सब दिखाया जायेगा जिसे आपने किताबों के पन्नो में पढ़ा नही होगा। ये वीर सावरकर जी की बायोपिक है। मूवी में वीर सावरकर अपने नजरिए से दुनिया को कैसे देखते थे ये बताया गया है। वीर सावरकर जी ने आज़ादी के लिए क्या क्या करा और उनको किन किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा ये सब हमे मूवी के अंदर देखने को मिलेगा।