लोकेश कनगराज की फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतज़ार करते है। उनकी आने मूवी Thalaivar 171 से रजनीकांत का Thailavar 171 First Look & Title Reveal Tease Date को जाहिर कर दिया गया है।
Thalaivar 171 First Look & Title Teaser Date Reveal: कब होगा थलाईवार 171 टीजर रिलीज़
रजनीकांत की मच अवेटेड मूवी Thalaivar 171 से उनका फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है। इस मूवी की प्रोडक्शन कंपनी Sun Pictures ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए Thalaivar 171 First Look को रिवील किया है। जो दिखने में काफी दमदार है। मूवी में रजनीकांत खतरनाक डैशिंग लुक में नजर आ रहे है। रजनीकांत ने हाथ में घड़ी से बनी हटकड़ी को पहना हुआ हैं। इसके साथ Thalaivar 171 Title Teaser Date को भी जाहिर कर दिया गया है। इस मूवी के टाइटल टीजर को 22 April 2024 के दिन रिलीज़ किया जाएगा
Thalaivar 171 को लोकेश कनगराज डॉयरेक्ट करने वाले है। ये एक गैंगस्टर ड्रामा मूवी होने वाली है। Thalaivar 171 LCU का हिस्सा होने वाली है या नही इसका अभी तक पूरा खुलासा नहीं किया गया। लोकेश कनगराज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की थलाईवर 171 एक स्टैंड अलोन मूवी होने वाली है। इसका LCU से कोई लेना देना नही है। लेकिन लोकेश कनगराज ने Leo Movie के लिए भी कहा था की ये एलसीयू का हिस्सा नहीं है लेकिन रिलीज़ के बाद ये कंफर्म हो गया की Leo LCU का ही हिस्सा है। रजनीकांत की ये मूवी पूरी तरह एलसीयू का हिस्सा है की नही ये मूवी रिलीज़ के बाद पता चलेगा।