Vicky Kaushal And Tripti Dimari Bad Newz Movie Release Date Announcement: एनिमल में भाभी 2 के बाद तृप्ति डिमरी विक्की कौशल के साथ कॉमेडी ड्रामा फिल्म

करण जोहर ने अपनी Bad Newz Movie Release Date Announcement कर दी है। ये एक कॉमेडी ड्रामा मूवी होने वाली है। आज हम इस लेख में Bad Newz Movie Announcement के बारे में जानेंगे।

Vicky Kaushal And Tripti Dimari Bad Newz Movie Release Date Announcement


Bad Newz Movie Announcement 


Bad Newz Movie को करण जोहर प्रोड्यूज करने वाले है। एनिमल मूवी में रणबीर कपूर के साथ भाभी 2 का किरदार करने के बाद तृप्ति डिमरी विक्की कौशल के साथ कॉमेडी ड्रामा मूवी में नजर आएंगी। Good Newz Movie के सक्सेस के बाद आज 18 मार्च 2024 के दिन करण जोहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Bad Newz Movie की एनाउंसमैंट कर दी है। ये एक कॉमेडी ड्रामा मूवी होने वाली है। अनाउंसमेंट में बताया गया है की ये मूवी रियल इवेंट्स से इंस्पायर होगी। 


Bad Newz Movie Cast And Release Date


Bad Newz मूवी को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क जैसे कलाकर कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे। इस मूवी की रिलीज़ डेट को भी जाहिर कर दिया गया है। ये मूवी 19 July 2024 के दिन सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post