Rajinikanth Coolie Movie Announcement Teaser: कूली बना गैंगस्टर

रजनीकांत की आने वाली Thalaivar 171 Movie Announcement Teaser रिलीज़ कर दिया गया हैं। रजनीकांत की इस मूवी का Title Coolie रखा गया है।टीजर देखने में काफी दमदार नजर आ रहा है। 

Rajinikanth Coolie Movie Announcement Teaser

Rajinikanth Coolie Movie Announcement Teaser Review In Hindi


कल 22 अप्रेल के दिन कूली मूवी अनाउंसमेंट कर दिया गया है। जो की देखने में काफी दमदार नजर आ रहा है। लोकेश कनगराज ने इस बार अपनी पहले मूवी से कुछ हटके टीजर को बनाया है। इस बार Lokesh Kanagaraj Movie Announcement Teaser में एक्शन देखने को मिलता है। जबकि उनकी पिछली दोनो Leo And Vikram Movie Announcement टीजर में एक्शन नहीं देखने मिले थे। टीजर में रजनीकांत काफी दमदार एक्शन करते नजर आ रहे है और गुंडों की धुलाई करते दिख रहे है।


Rajinikanth Coolie Movie Announcement Teaser Breakdown In Hindi


टीजर पूरी तरह से ब्लैक एंड गोल्ड कलर में देखने तो मिलता है। टीजर में दिखाया गया है की गुंडे सोने की स्मगलिंग कर रहे है। तब रजनीकांत की एंट्री होती है और वो गुंडों की धुलाई करते हैं। टीजर में गुंडों की हाथ के हथियार नही बल्कि सोने की घड़ी, तराजू, की बोर्ड, गेमिंग कंट्रोलर, लाठी देखने को मिल रहे है। इससे पता चल रहा है की इन सब चीजों का  मूवी से कुछ न कुछ कनेक्शन जरूर देखने को मिलेगा। टीजर में काफी सारी स्क्रीन्स देखने तो मिलती है। टीजर में बहुत सारी घड़ियां देखने तो मिलती है। इन सब का मूवी से क्या लेना देना है ये सब हमे मूवी देखने से पता चलेगा।



Rajinikanth Coolie Movie Cast And Release Date


मूवी की कास्ट को अभी कंफर्म नही किया गया लेकिन सूत्रों की माने तो इस मूवी में रजनीकांत के साथ श्रुति हासन और नागार्जुन मुख्य किरदार में नजर आयेंगे। इस मुवी को अनिरुद्ध रविचंद्रन म्यूजिक देते नजर आयेंगे। मूवी की कूली मूवी रिलीज़ डेट जाहिर नही की गई लेकिन ये मूवी 2025 में देखने को मिलेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post